खंडवा । देर रात गश्त के दौरान बीड़ चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 100 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। मंगलवार रात करीब 2 से 3 बजे के बीच पुलिस ने यह शराब पकड़ी गई है। बीड़ चौकी प्रभारी संतोष सावले ने बताया कि गश्त के दौरान पुनासा की तरफ से मैजिक वाहन को बीड़ चौकी क्षेत्र में रोका गया। पुलिस को देख बदमाश वाहन पलटाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि वाहन को पकड़कर तलाशी ली गई। वाहन में 100 पेटी देशी शराब मिली है। शराब जब्त कर राजकुमार पुत्र रामनारायण और धर्मेंद्र पुत्र रघु सोलंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।
पुनासा की है शराब
जब्त शराब की जांच में पुलिस लग गई है। शराब की बोतल पर लगे टेग पुनासा के हैं। पुलिस अब ठेकेदार की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि आरोपित शराब नर्मदानगर से मूंदी की और लेकर आ रहे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.