पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक से फोन पर की बात भारत-विरोधी तत्वों और प्रत्यर्पण का उठाया मुद्दा
बैशाखी की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में रह रहे भारतवंशियों को बैशाखी की बधाई दी और दोनों देशों के आपसी संबंधों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन में सक्रिय भारत-विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने आर्थिक अपराधियों को संरक्षण दिये जाने पर आपत्ति जताते हुए उनके प्रत्यर्पण में सहयोग किये जाने की मांग रखी। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। पीएम सुनक ने भारत की अध्यक्षता में चल रहे G20 सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के पूर्ण समर्थन की बात को भी दोहराया।
सहयोग के मुद्दों पर हुई चर्चा
फोन पर हुई इस बातचीत में दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा की। इनमें विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्र सहयोग से जुड़े मुद्दे अहम थे। दोनों देशों ने भारत-यूके रोडमैप 2030 में मौजूद द्विपक्षीय परियोजनाओं और दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने की जरूरत पर भी ज़ोर दिया।
भारत ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा
पीएम मोदी और सुनक के बीच बातचीत में आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण और लंदन में हुए भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले समेत कई अहम मुद्दे भी आए। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत में आर्थिक अपराधियों की वापसी पर प्रगति मांग की। पीएम ने ब्रिटेन में भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। इस पर प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि ब्रिटेन भारतीय उच्चायोग पर हमले को पूरी तरह से अस्वीकार्य मानता है और भारतीय मिशन और उसके कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन देता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.