शहडोल। जिला मुख्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में कोविड-19 की दस्तक को देखते हुए माकड्रिल चल रहा है। मंगलवार को सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डाक्टर जी एस परिहार और यहां के टेक्नीशियन कोविड आइसीयू वार्ड में माकड्रिल करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने वेंटिलेटर, सेंट्रल आक्सीजन सप्लाई यूनिट को देखा। पिछले आधे घंटे से पूरी टीम आइसीयू में माकड्रिल कर रही है। खास तौर पर सेंट्रल आक्सीजन सप्लाई के काम को देखा जा रहा है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि माकड्रिल का उद्देश्य यही है कि सारे प्लांट और उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं यह देखना होता है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे आक्सीजन प्लांट आदि की भी जांच की गई है सभी ठीक चल रहे हैं और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में काविड आइसीयू वेल अप टू डेट हो गया है और किसी भी आपात स्थिति में निपटने के लिए पूरी तैयारी है। उल्लेखनीय है कि शहडोल में ब्यौहारी और बुढार में एक दिन पहले अधिकारियों ने माकड्रिल करते हुए आक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान इन सभी को सही पाया गया है। आज मंगलवार को जिला अस्पताल में माकड्रिल के दौरान सभी उपकरणों का निरीक्षण किया जा रहा है।
अब तक लग चुकी है इतनी डोज
कोविड वेक्सीनेशन में प्रथम डोज 871616 यानी 96.75 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 843429 यानी 93.51 प्रतिशत तथा प्रिकाशन डोज 226715 लगाए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.