स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने लघु वनोपज संघ के माध्यम से बनने वाले ग्रेवल रोड का किया भूमिपूजन
रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सांची विधानसभा के ग्राम वनखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में लघु वनोपज संघ के माध्यम से 6.41 लाख रू लागत से बनने वाले 750 मीटर ग्रेवल रोड का भूमिपूजन किया गया।
लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी द्वारा सामान्य वन मंडल रायसेन द्वारा प्रस्तावित ग्रेवल रोड
का भूमि पूजन किया गया । इस मौके पर वन विभाग द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में विजय कुमार वन मंडल अधिकारी सामान्य रायसेन द्वारा प्रस्तावित रोड की उपयोगिता लागत इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।
इसके पश्चात तेंदू पत्ता मद से गैरतगंज टेकापार में नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण का कार्य भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया । समस्त तीनों स्थलों में माननीय मंत्री जी एवं वन मंडल अधिकारी द्वारा इस अवसर पर तेंदू पत्ता संग्रहको एवं जनसामान्य को संबोधित किया जाकर वन विभाग की विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया । मौके पर उप वन मण्डल अधिकारी रायसेन सुधीर पटले, परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र कुमार , जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा बबलू भैया इत्यादि उपस्थित रहे ।