– 9 वर्ष पूर्व रेल बजट भाषण में उल्लेखित रेल लाइन को मंजूरी प्रदान कराने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद डॉक्टर केपी यादव
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
नई दिल्ली में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर केपी यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की एवं 2012-13 के रेल बजट भाषण में उल्लेखित पिपरई-चंदेरी- ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन को मंजूरी प्रदान करने की मांग की. गौरतलब है कि पिपरई-ललितपुर (80 किलोमीटर) रेल लाइन का सर्वे किया गया था एवं इसे अनुपयोगी बताकर निरस्त कर दिया गया, सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया कि वह भी लोकसभा निर्वाचन के बाद से ही लगातार इस मुद्दे पर कार्य कर रहे हैं एवं रेल मंत्रालय को उन्होंने उपर्युक्त रेल लाइन से रेलवे के राजस्व एवं क्षेत्र की जनता के लाभ के विषय में विस्तार से अवगत कराया ततपश्चात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने विचार कर सकारात्मक आश्वासन प्रदान किया है।
इसी के साथ ही कोरोना काल से बंद चल रही क्षेत्र की महत्वपूर्ण लोकल ट्रेन ग्वालियर-बीना-दमोह (51883) दमोह-बीना-ग्वालियर (51884) एवं गुना-बीना (छकड़ा) गाड़ी को पुनः प्रारंभ किए जाने की की मांग की तथा बीना से चलकर नागदा-रतलाम की ओर जाने वाली ट्रेन के समय को पूर्ववत किए जाने का अनुरोध किया क्योंकि क्षेत्र में उक्त ट्रेनों से सामान्य जन,विद्यार्थी,नौकरी पेशा अप-डाउन करते हैं,उपरोक्त ट्रेनों के बंद हो जाने या समय परिवर्तन से आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए बंद की गईं ट्रेनें पुनः प्रारंभ की जाए इससे गुना, शिवपुरी,अशोकनगर ही नहीं अपितु राजगढ़,ब्यावरा,बीना, सागर के नागरिकों को सहूलियत होगी।