Let’s travel together.

डामर की सड़क हुई खराब तिनके तिनके बिखरी सड़क

0 184

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

मंडीदीप नगर पालिका के तात्या टोपे वार्ड 25 के अंतर्गत आने वाले इटाया में नदी पहुंच मार्ग के लिए डामर की सड़क बनाई गई है। जिसका निर्माण लगभग 2 वर्ष पूर्व किया गया था। पर सड़क ने निर्माण के कुछ दिनों बाद ही दम तोड दिया जबकि जिस सड़क का निर्माण किया गया है। उस सड़क पर किसी भी प्रकार का कोई भारी वाहन भी नही

निकलता इसके बाद भी सड़क जगह जगह में तब्दील हो गई है एक जगह तो बीच सड़क में पुलिया ही धस गई है। वहीं दूसरी ओर आगे कुछ दूरी पर बीच सड़क में ही पेड़ उग आए है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की निर्माण की क्या गुणवत्ता रही होगी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सड़क की गुणवत्ता को नजरअंदाज करते हुए निर्माण करा दिया गया वही लाखों रुपए की सड़क तिनके तिनके बिखर गई।

इनका कहना है

मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 इटाया कलां में 2 वर्ष पूर्व में सड़क पर डामरीकरण किया गया था जो वर्तमान में पूरी तरह क्षतिग्रस्त है एवं उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं आपके द्वारा इस विषय को मेरे संज्ञान में लाया गया है नगर पालिका की उपयंत्रीयों द्वारा उसकी जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

सुधीर उपाध्याय मंडीदीप नगर पालिका सीएमओ

नदी तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन किया गया है जिससे सड़क जगह जगह तिनके तिनके बिखर गई है निर्माण कार्य की उचित जांच की जानी चाहिए

राजेंद्र नागर भाजपा नेता

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811