Let’s travel together.
nagar parisad bareli

मुक्तिधाम परिसर में दी गई लता मंगेशकर को स्वरांजलि,भजनों एवं देश भक्ति गीतों के तराने से याद किया स्वर कोकिला को

0 457

विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति का वह परिसर स्मृति उद्यान आज अलग ही कहानी कह रहा था जहां भारत रत्न कंठ कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में उनके गाए गीतों के तराने पूरे क्षेत्र में गूंज रहे थे। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक रविवार को मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित सुप्रभात मंगल वंदना कार्यक्रम में म्यूजिकल बीट्स द ग्रुप ऑफ सिंगर्स के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। ग्रुप के गायक पंडित सुशील शर्मा एवं पंडित मधुसूदन पचौरी ने जब ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गाया तो सारा परिसर स्तब्ध था लोगों की आंखों में नमी थी और सारे अपनी सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को को याद कर रहे थे। इसके बाद स्वर्गीय लता मंगेशकर के द्वारा गाए गीतों की एक श्रंखला जिसमें मानो तो मैं गंगा मां हूं ना मानो तो बहता पानी.. तो वही रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा सारे लोग तालियां बजाकर उस देवी सरस्वती को याद कर रहे थे जो स्वर्गीय लता मंगेशकर के कंठ में साक्षात विराजित थी। सुप्रभात मंगल वंदना का कार्यक्रम सरस्वती वंदना से शुरू हुआ और बाद में यशोमती मैया से बोले नंदलाला.. अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम.. गीत गाकर गायकों ने अपनी संगीत की देवी लता जी को याद किया। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक यह पूरा कार्यक्रम स्मृति उद्यान के उसी स्थान पर आयोजित किया गया था जहां अभी पिछले दिनों स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में सिंदूरी आम के पौधे का रोपण किया गया था। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक पौधों वृक्षों में भी जान होती है और वह भी हमारी ही तरह सुनते और एहसास करते हैं लेकिन बोलते नहीं हैं और आज समय ऐसा था जब उस दिव्य आत्मा की याद में जिस जगह पौधारोपण किया गया था उस जगह उस पवित्र पौधे के समीप सभी ने स्वर्गीय लता जी की याद में उनके गाए गीतों को गुनगुनाया। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक लता जी जैसा दुनिया में ना कोई था और ना कोई आने वाले समय में होगा आज पूरा विश्व उनकी गायकी का लोहा मान रहा है और मुक्ति धाम सेवा समिति ने भी संगीत की देवी को स्वरांजलि देकर उन्हें याद किया ।कार्यक्रम के दौरान व्यापार महासंघ के संयुक्त मंत्री राजीव जैन गट्टू ने कहा कि लता जी की यादें हमारे दिलों में जीवन पर्यंत तब याद रखी जाएगी।

म्यूजिकल बीट्स ग्रुप के गायक सुशील शर्मा एवं मधुसूदन पचौरी ने कहा कि हम तो धन्य हैं कि हम उस युग में है जहां जी जैसी गायिका ने जन्म लिया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संयोजक विमलेश सक्सेना ने कहा कि लता जी के गीत आज हर जुबान पर हैं आज वह हमारे बीच शरीर से जरूर उपस्थित नहीं है लेकिन दिल और मनो में आज भी वह हमारे बीच में है। लॉयन राजकुमार सर्राफ ने कहा कि मुक्तिधाम के पर्यावरणीय क्षेत्र में आज उनकी यादों को हम सब महसूस कर रहे हैं और निश्चित ही ईश्वर के करीब ही होंगी। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गी लता मंगेशकर को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के अतिरिक्त व्यापार महासंघ के संयुक्त मंत्री राजीव जैन गट्टू विमलेश सक्सेना सुशील शर्मा मधुसूदन पचौरी डॉ हेमंत विश्वास मान सिंह रघुवंशी द्वारका प्रसाद खत्री लाला राम रघुवंशी मोहनलाल साहू ज्योति सारस्वत मुकेश कुशवाह सोहेल अहमद परवेज खान आसिफ पटेल हरिनारायण शर्मा सुधीर जैन सत्यम ताम्रकार आदि लोग मौजूद थे।

न्यूज सोर्स-मनोज पाण्डे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811