.यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
बरेली एवं आस पास के ग्रामो मै मादक पदार्थो एवं सड़क पर अंडे व मांस विक्रय का कारोवार धड़ल्ले से चल रहा है ,इस अवैधानिक नशीले एवं मांस विक्रय से नागरिको मे स्यंम एवं युवाओ के प्रति चिंता व्याप्त है क्यो न हो ,क्योकि शहरो का वातावरण अव ग्रामो मे पांव पसार रहा है गांव की भोली भाली जनता एवं पढ़ने लिखने वाली पीढी पर इसका भयावह असर देखने को मिल रहा है।
इसी वर्तमान भयावह स्थिति को देखते हुये महेश्वर ग्राम के रहवासियो ने नशीले पदार्थ शराब,गांवो मे मांस ,अंडे आदि का दिनोदिन वढ़ रहे चलन से दुखी होकर ग्राम की महिलाओ एवं पुरुषो ने संगठित हो ट्रेक्टर ट्रालियो मे बैठकर बरेली एस डी एम कार्यालय पहुंचे ओर वहा पर धरना दिया ,धरना के वीच नायव तह सीलदार गोस्वामी को शराब एवं मांस विक्रय,जुआं सट्टा के कारोवार के विरोध मे मुख्य म़त्री के नाम ज्ञापन सौपा यह भी चेतावनी दी कि 10 दिन के अन्दर कार्यवाही हो अन्यथा आन्दोलन किया जायेगा ।ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से पूर्व जनपद सदस्य सुवोध दीवान,जनपद सदस्य परसराम धाकड़, एवं बसंत ठाकुर आदि थे।