घुमंतू, अर्ध घुमंतू, घुमक्कड़, विमुक्त जाति जनजाति संगठनों के तत्वाधान में सामूहिक रूप से संत रविदास जयंती पर नगर में निकाला विशाल जुलूस
वन परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, नगर में जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा के साथ स्वागत।
सी एल गौर रायसेन
जिला मुख्यालय स्थित वन परिसर में घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ विमुक्त जनजाति संगठन के तत्वाधान में सामूहिक सम्मान समारोह का आयोजन एवं शहर में विशाल रैली का आयोजन संत रविदास की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया जिसमें पहली बार इन समाजों के लोगों ने बढ़ चढ़कर सम्मान समारोह एवं निकाली गई रैली में भाग लिया। वन परिसर से विशाल रैली निकाली गई जो तिरंगा तीराहा होते हुए रामलीला गेट से होकर महामाया चौक पहुंची जहां श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इसके पश्चात रैली भ्रमण करते हुए सांची मार्ग से होकर माता मंदिर चौराहा पहुंची जहां नागरिकों ने पुष्प वर्षा के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया उसके पश्चात रैली वापस सांची मार्ग होते हुए वन परिसर पर आकर समाप्त हुई। रैली में घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जनजाति संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समाज जन बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
इसके अलावा रैली में अन्य समाजों के लोग भी उत्साह के साथ शामिल हुए रैली का स्वागत करने वालों में श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी, भाजपा नेता बृजेश चतुर्वेदी , शिवराज सिंह कुशवाह, राकेश तोमर, राजू राठौर, राजेश पंथी, मनोहर मेहरा, शैतान सिंह पवार, बबलू ठाकुर, अशोक नाविक, अरविंद पाठक, बृज बिहारी मिश्रा,गिरधारीलाल शाक्य, मनोज राठौर, जगत महाराज, मदन चंचलानी, मनमोहन रैकवार, दीपक चक्रवर्ती, राकेश मालवीय, राकेश मालवीय, बारेलाल सूर्यवंशी, जगदीश अहिरवार, राकेश मालवीय, जगदीश रैकवार, कम्यू सेन, विकास लोहट सहित अनेक लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया।