Let’s travel together.

सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया पुणे अंचल द्वारा राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन

0 173

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

पुणे।सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय पुणे द्वारा विश्‍व हिन्‍दी दिवस के अवसर पर राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन किया गया. सम्‍मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक श्री राजेन्‍द्र वर्मा जी एवं सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के केन्‍द्रीय कार्यालय मुम्‍बई से राजभाषा प्रमुख श्री राजीव वार्ष्‍णेय उपस्‍थित हुए. सम्‍मेलन के अध्‍यक्ष एवं सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया पुणे के अंचल प्रमुख श्री बी बी मुटरेजा ने बैंक के संस्‍थापक सर सोराबजी पोचखानावाला जी के चित्र के समक्ष प्रकाशदीप प्रज्‍ज्‍वलन कर एवं पुष्‍प अर्पण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.

सम्‍मेलन का प्रारंभ सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक श्री उदयशंकर जी के स्‍वागत संबोधन से हुआ जिसमें उन्‍होनें सभी अतिथियों के स्‍वागत के साथ हिन्‍दी के स्‍वरूप एवं विस्‍तार पर अपना मत प्रकट किया. श्री राजीव वार्ष्‍णेय ने अपने संबोधन में हिन्‍दी भाषा की सरलता एवं अन्‍य भाषाओं के साथ उसके समन्‍वय पर विस्‍तृत प्रकाश डाला. श्री राजेन्‍द्र वर्मा जी ने राजभाषा नियमों एवं सांविधिक आवश्‍यकताओं पर मार्गदर्शन दिया तथा डिजिटल व्‍यवहार में हिन्‍दी एवं भारतीय भाषाओं के बढ़ते आयाम पर अपने विचार प्रस्‍तुत किए. श्री वर्मा ने मोबाईल एवं अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों पर बोलकर टाईप करने की विधि को भी आसानी से समझाया जिसकी सभी ने सराहना की.

अंचल प्रमुख श्री बी बी मुटरेजा ने अध्‍यक्षीय संबोधन में बताया कि भारत सरकार की विभिन्न कल्‍याणकारी योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के लिए केवल भारतीय भाषाओं का ही सहारा लेना होगा ताकि बैंकिंग सुविधाओं से वंचित समाज के वर्ग का सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सके.

सम्‍मेलन में राजभाषा प्रदर्शनियां लगाई गई जिसका उदघाटन अंचल प्रमुख श्री बी बी मुटरेजा एवं राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक श्री राजेन्‍द्र वर्मा जी के करकमलों से किया गया. प्रदर्शनी में सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को प्राप्‍त विभिन्‍न राजभाषा पुरस्‍कारों एवं शील्‍डों की विस्‍तृत श्रंखला प्रदर्शित की गई. राजभाषा प्रदर्शनियों में हिन्‍दी पुस्‍तकों, गृहपत्रिकाओं, नोटिंग पुस्‍तिका, राजभाषा नियमों एवं आवश्‍यक सूचनाओं की लघु पॉकेट बुक, महापुरूषों द्वारा हिन्‍दी संबंधी प्रेरक वाक्‍यों के पोस्‍टर, हिन्‍दी की लघु-कथाओं के पोस्‍टर इत्‍यादि का प्रदर्शन किया गया.

उप-अंचल प्रमुख श्री संदिप्‍त कुमार पटेल ने सम्‍मेलन में उपस्‍थित सभी व्‍यक्‍तियों का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन मुख्‍य प्रबंधक (राजभाषा) श्री राजीव तिवारी ने किया. इस सम्‍मेलन में श्री नरेन्‍द्र पंजाबी, श्री एन के सिन्‍हा एवं श्री संजय नोटानी की उल्‍लेखनीय उपस्‍थिति रही. कार्यक्रम के आयोजन में सुश्री वृषाली देवरे, सुश्री आरती मेतकर, श्री चंद्रकांत जैन, श्री महेश आहेर, श्री हरिदास दरेकर, श्री प्रशांत जाधव, श्री रोहित हाडवळे इत्‍यादि कार्मिकों ने सराहनीय योगदान दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर विशेष::विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!- राजेन्द्र शुक्ल     |     रोड की बदहाल के कारण रोज वाहन हो रहे हैं ज्यादातर खराब, एक ही दिन में पांच ट्रक के पहिए फूटे     |     बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रोज सुबह शाम मचाते हैं उत्पात     |     18 साल से अधूरी पड़ी अंबाडी डोला घाट की पुलिया के लिए लगभग 24 लाख रुपए हुए मंजूर     |     लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह बने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य     |     नगरपालिका अध्यक्ष ने  15 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि किया     |     गो हत्या के आरोप में महिला सहित एक व्यक्ति हिरासत में,दो आरोपित फरार     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 19 अक्टूबर 2024     |     एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811