एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, टीआई ने किया रामलीला मैदान का निरीक्षण, शक्ति के साथ हटाया गया अतिक्रमण
सी एल गौर रायसेन
श्री राम लीला महोत्सव को लेकर सोमवार को रामलीला मैदान पहुंचकर अनुविभागीय दंडाधिकारी एलके खरे, तहसीलदार एपी सिंह पटेल, सीएमओ सुधीरकुमार सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी जेएस सिद्धू सहित नगरपालिका के अमले ने रामलीला मैदान का चारों तरफ निरीक्षण किया निरीक्षण के पश्चात दोपहर को रामलीला मैदान के आसपास किए गए अतिक्रमण को शक्ति के साथ हटाया जाने की कार्रवाई की गई ।

मौके पर मौजूद एसडीएम श्री खरे ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अमले को निर्देश दिए कि रामलीला मैदान के आसपास जितना भी अतिक्रमण है जिन लोगों ने अवैध रूप से गुमठी लगा रखी है, दुकान लगा रखी है उन्हें तत्काल हटाया जाए । आदेश मिलते ही अमला द्वारा रामलीला मैदान के चारों तरफ का अतिक्रमण हटवाया गया जिससे अब मैदान साफ और व्यवस्थित लगने लगा है। जब तक अतिक्रमण नहीं हटा तब तक जिला एवं पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन मौके पर ही मौजूद रहा। कई लोगों की गुमठीयां हटाई गई रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया ।

इधर पेट्रोल पंप के पास से जाने वाले रास्ते में रखा गया सामान को भी हटाया जाने के निर्देश एसडीएम श्री खरे ने दुकान मालिक को दिए एवं दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि रामलीला महोत्सव के दौरान रास्तों में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए नहीं तो प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी । प्रशासन के अधिकारियों ने मेला ग्राउंड का भी भ्रमण किया और की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था बनाए जाने के मौके पर निर्देश दिए अतिक्रमण हटाओ मुहिम में एसडीएम एलके करें तहसीलदार एपी सिंह पटेल सीएमओ नगरपालिका सुधीर कुमार सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी जे एस सिद्धू,नपा के उपयांत्री के एस साहू, रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, वार्ड नो के पार्षद प्रतिनिधि पार्षद प्रतिनिधि राहुल परमार, वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश सोनी सहित रामलीला मेला समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर मौजूद रहे।