सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत महाविद्यालय स्तरीय जिला संभाग खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में जिला और संभाग स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे। वहीं प्रतियोगिता में रायसेन जिले के सलामतपुर में रहने वाले योगपाल सिंह चौहान को ताईक्वांडो संभाग के सदस्य एवं विजेता /उपविजेता के रूप में प्राचार्य एस.एस.एल.जैन पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल शोभा जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया है। योगपाल सिंह चौहान के प्रतियोगिता में सम्मानित होने पर सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में ट्रेनर पुलिस ताईक्वांडो क्लब दिनेश दिवाकर, रविकांत सर, धीराज मीना, सुमित, शरद, अंकित, संजय, दीपक, राहुल, आदित्य औऱ मुकेश मीना सहित अन्य लोग शामिल हैं।