सुरेन्द्र जैन धरसीवा
रफ्तार के कहर ने फिर एक बेगुनाह की जान ले ली विधानसभा मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने वाइक को पीछे से टक्कर मारी जिससे वाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक घटना विधानसभा मार्ग पर गिरौद ओव्हर ब्रीज के उपर की है वाइक सवार अपने घर बरोदा वापस जा रहे थे तभी ट्रक क्र. सी.जी. 04 एम ई 4222 ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिससे वाइक चालक डेविड गायकवाड जो टी व्ही एस विक्टर वाइक कमांक सी जी 04 एम टी 2697 में अपने दोस्त वीरु बंजारे को साथ रावांभाठा स्थित अपने मामा घर से वापस बरौदा आ रहे थे जोरदार टक्कर से डेविड गायकवाड की मौके पर ही मृत्यु हो गईं और उसका दोस्त वीरु बजारे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे डा. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर मे ईलाज हेतु भर्ती किया।
सिलतरा पुलिस के मुताबिक घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को खड़ी कर फरार हो गया पुलिस ने अपराध क्रं.0/2022 धारा 304-ए ताहि के तहत प्रार्थी संतोष गायकवाड पिता रामाधीन गायकवाड उम्र 42 साल साकिन ग्राम बरौदा थाना विधानसभा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चालक की पतासाजी शुरू कर दी है।