मुश्काबाद गांव में सरकारी ट्यूबवेल में से आ रहा है पीला पानी ग्रामीण पीने के पानी के लिए हो रहे हैं परेशान
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सांची विकासखंड की अम्बाड़ी पंचायत अंतर्गत आने वाले मुश्काबाद गांव में लगा सरकारी ट्यूबवेल में गंदा पानी आने से ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। हालांकि ग्राम में 2 हैंडपंप भी है मगर एक हैंडपंप सूख गया है। और दूसरा हैंडपंप में पानी कम निकलता है। ऐसे में एकमात्र ट्यूबवेल जो गांव के लिए सहारा बना था उसमें भी पीला पानी आ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल जल योजना के लिए टंकी भी बनाई गई और पाइपलाइन भी आई थी। मगर टंकी सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है। और पाइप लाइन जो आई थी वह वापस ना जाने कहां चली गई। जिससे गांव में नल जल योजना की सुविधा नहीं मिल पाई है। और टंकी में लाखों रुपए बर्बाद कर दिए हैं जो सिर्फ शोपीस बनी हुई है। नल जल योजना के नाम पर सिर्फ एक बोर किया गया। जिसमें मोटर डालकर ग्रामीण पानी निकालते हैं। मगर उसमें भी पीला पानी आ रहा है जो किसी काम का नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है। वह भी ऐसे मौसम में जब हर तरफ पानी ही पानी है। अगर इस मौसम में यह हाल है तो गर्मियों में क्या होगा इसी से अंदाजा लगा सकते हैं। इस और विभाग के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।