देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मां तुझे प्रणाम योजना में सिलवानी के युवा अंत्योदय पाण्डेय का चयन हुआ है। अंत्योदय को बाघा हुसैनीवाला बार्डर , अमृतसर पंजाब के लिए 11 अक्टूबर को भोपाल से रवाना होंगे। जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जिला समन्वयक योगेश कुमार,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बी मिंज, समन्वयक कमलेश जाटव, मो.तारिक, अंशुल,राजा, आलोक, अनिल साहू, आदित्य, एवं मित्रों परिवारजनों ने अंत्योदय को शुभकामनाएं दी।