बिजली विभाग की मनमानी: एक दर्जन से ज्यादा गांव की काट दी लाइट, परेशान ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से गुहार
– ग्रामीण बोले-चालू करवा दो हमारी बिजली लाइन
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांव की लाइट विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने काट दी है। गांव की बिजली काट दिए जाने के बाद परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पर आकर यहां पर कलेक्टर से गुहार लगाई और बिजली सप्लाई बंद होने से जो परेशानी ग्राम वासियों को हो रही है उससे कलेक्टर को अवगत कराया।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने मनमानी करते हुए कोलारस विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांव की लाइट काट दी है।लाइट ना होने से उनके नियमित रोजाना के जो कार्य हैं वह प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों को पढ़ने में दिक्कत आ रही है बिजली न होने से बरसात के मौसम में उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित करें कि जो लाइट गई है वह बहाल की किया जाए। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मड़ीखेड़ा, कार्या,खरई, राई के एक दर्जन से ज्यादा गांव में बिजली सप्लाई बंद है। वहीं दूसरी ओर बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जिन गांव की लाइट काटी गई है वहां पर विद्युत बकाया राशि काफी अधिक हो गई है। ग्राम के लगभग 90% विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना बिजली बिल जमा नहीं किया है इसलिए लाइट काटी गई है।