रायसेन।जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा जिला पंचायत द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद सीईओ द्वारा तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। नगर पालिका एवं नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष (जहाँ निर्वाचित अध्यक्ष कार्यरत है) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। कार्यक्रम स्थलों पर मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखने के साथ नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है