दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
मप्र हिन्दी ग्रन्थ अकादमी,भोपाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थानीय पी जी कॉलेज में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन “मातृभाषा (भारतीय भाषाओं) में शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” विषय पर किया गया, जिसमें जिले के सरकारी कॉलेज जबेरा,तेंदूखेड़ा, बटियागढ़,हटा,पथरिया, केएन एवं पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसका परिणाम महाविद्यालय स्तर पर बनी समीति द्वारा दो दिन के बाद घोषित किया जाएगा एवं प्रथम स्थान पर चयनित विद्यार्थी को सम्भाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम का आयोजन पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी डा. आरएन सुमन, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के नेतृत्व में संपन्न हुआ, प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार ने आयोजकों एवं उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और सभी सात सरकारी कॉलेज के मेंटर्स एवं अग्रणी महाविद्यालय विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन की टीम का आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।
न्यूज स्रोत:डॉ अनिल जैन