गंदगी से परेशान मुहल्ले के लोग खुद करते हैं सफाई
सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांचीमें वैसे तो सबसे अधिक आय देने वाली हेडगेवार कालोनी में स्थित वार्ड नं 13 में नगर परिषद द्वारा सड़क के साथ नाली बनाने की औपचारिकता भर निभाते हुए उसे अधूरी छोड़ दी जिससे रहवासी खासे परेशान नजर आ रहे हैं इस नाली निर्माण करने वाली एजेंसी ने नाली में पानी बहाव की व्यवस्था भी नहीं की मात्र नाली की औपचारिकता पूरी करते हुए अधूरी छोड़ दी जिससे नाली में रुका पानी बदबू तो मार ही रहा है बल्कि इसमें जहरीले कीड़े कांटों का भी खतरा खड़ा हो गया है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली हेडगेवार कालोनी जो नगर परिषद को सबसे अधिक आय उपलब्ध कराती है इन दिनों यहां रहने वाले अव्यवस्थाओं की मार झेलने मजबूर हो उठे हैं इतना ही नहीं इस कालोनी में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्रीय विधायक तथा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी भाजपा प्रत्याशी को जिताने आये दिन इस कालोनी के चक्कर तो काट रहें हैं तथा जिताने के लिए वार्ड वासियों से अपील भी कर रहे हैं परन्तु इन समस्याओं पर नजर न पड़ना भी कहीं न कहीं प्रश्न खड़े कर रहा है नगर परिषद द्वारा सड़क के साथ नाली निर्माण तो कराया गया परन्तु इस नाली निर्माण के बहाव को देखने की जहमत नहीं उठाई गई और तो और नाली निर्माण भी अधूरा छोड़ दिया गया जिसमें बहाव न होने से गंदगी भरा पानी भरा रहता है जो बदबू तो फैलाता ही है साथ ही इस नाली में जहरीले कीड़े कांटे भी अपने डेरे जमाये रहते हैं ऐसा भी नहीं है कि इस समस्या से प्रशासन के लोगों को अवगत न कराया गया हो बावजूद इसके कोई सुनने देखने वाला कहीं नजर नहीं आता जिसका खामियाजा रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है सम्बंधित बेखबर बने हुए हैं