-ग्रामीणों क 125 आवेदनों में से 118 का हुआ त्वरित समाधान
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत गीदगढ़ में संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत कर्मी सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में 125 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से118 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित समाधान किया गया। शेष आवेदनों को एक सप्ताह में निराकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उल्लेखनीय है कि जनसामान्य को शासन की जन और हितग्राहीमूलक योजनाओं का सुगमता से लाभ उपलब्ध कराने और आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु यह अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर आमजन के आवेदनों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
गीदगढ़ सरपंच लीला किशन अहिरवार , सचिव हेमन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पेयजल, बिजली, आवास, सड़क, पेंशन, राशन कार्ड एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतें और मांगें रखीं। मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कई आवेदनों का तत्काल निराकरण किया, जबकि शेष आवेदनों को शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को अग्रेषित किया गया।
पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का पारदर्शी एवं समयबद्ध समाधान करना है। ग्रामीणों ने भी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से उन्हें अपनी बात सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। गुरुवार को भंवर खेड़ी में और शुक्रवार को महुआ खेड़ा में भी संकल्प से समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में गीदगढ़ सरपंच लीला किशन अहिरवार, सचिव हेमन्द्र तिवारी, सह सचिव बृजेश मालवीय, हल्का पटवारी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।