Let’s travel together.

उद्यान विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा पीएमएफएमई योजना के तहत 35 प्रतिशत अनुदान, क्षेत्रभर में उद्यान विभाग कर रहा मार्गदर्शन

0 24

देवेंद्र तिवारी सांची, रायसेन

क्षेत्र में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांची में स्थित उद्यान विभाग द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उद्यान विभाग पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहकर किसानों, युवाओं एवं उद्यमियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत फल-सब्जी, अनाज, मसाला, अचार, पापड़, बेकरी, डेयरी, तेल, शहद सहित विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना पर 35 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। प्रति इकाई अधिकतम 10 लाख रुपये तक अनुदान का प्रावधान है, वहीं बैंक ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज में छूट भी दी जाएगी।
उद्यान अधीक्षक श्री भारकेय जी ने बताया कि यह योजना स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों एवं छोटे उद्यमियों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे उद्यान विभाग से संपर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और समय रहते आवेदन करें।
उद्यान विभाग की सक्रिय भूमिका से सांची सहित पूरे क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण को नई गति मिलने की संभावना है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को आवेदन के माध्यम से योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना का लाभ उठाने वाले हितग्राहियों को बैंक पासबुक ,आधार कार्ड, पेनकार्ड, बिजली बिल ,मो नम्बर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811