सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सांकरानिको।स्वामी विवेकानंद सेवाश्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गईमभूमिया के सेवाश्रम में स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में 1984 से लगातार प्रतिवर्ष मनाते आ रहे है इस वर्ष में सोमवार को स्वामी जी की भावधारा से लोगों में विभिन्न धर्म जाति को एकता के सूत्र में बाँधने का प्रयास किया गया।
श्री विवेकानंद सेवा आश्रम समिति भूमिया (सोमनाथ धाम) में प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी युवा दिवस के रूप में स्वामी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रजवलित पूजा अर्चना किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी सभा को सम्बोधित करते हुए शिकागो सम्मेलन में कही गई बातों को बताये, स्वामी जी के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों को एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे।
स्वामी सत सत्यरूपानंद जी ने अपने उदबोधन में स्वामी जी के विचार को आज के युवाओं एवं आसपास के गांव में भावधारा को विस्तार कर जुड़ने की अपील की, तथा आज के दिन को सन 1984 से युवा दिवस के रूप में मनाते आ रहे है।
कार्यक्रम के स्वागत भाषण धर्मेंद्र वर्मा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन हेमानन्द वर्मा ने की।
प्रति वर्ष मानते आ रहे इस कार्यक्रम में गरीब असहाय बुजुर्ग महिला, पुरष को कंबल वितरण किया गया। आश्रम में भोजन भंडारा, बच्चों को कॉपी पेन से सम्मान किया और सभी बच्चे स्वामी विवेकानंद जी पर अपने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी अध्यक्षता पवन वर्मा दान दाता केजूराम वर्मा लखना सरपंच श्यामा साहू देवरी जनपद मानसिंह वर्मा समिति के सचिव भीषम वर्मा अशोक कश्यप सांकरा धर्मेंद्र वर्मा सड्डू हेमानन्द वर्मा बरबन्दा लीलाधर वर्मा सरोरा मनोज वर्मा सिलतरा यश वर्मा बालाराम साहू चन्दन वर्मा लिकेश वर्मा डीकेश वर्मा स्कूली बच्चों व आसपास के नागरिक सैंकड़ो लोग की उपस्थिति रही।