मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
देश को आज़ाद हुए करीब 75 साल बीत जाने के बाद अब जाकर श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए पक्की सुविधा मिल रही है। शासन द्वारा 10 लाख रुपये की लागत से 270 मीटर लंबी आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के समय होने वाली भारी परेशानी से राहत मिलेगी।
गीदगढ़ के सरपंच लीला किशन अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया किअब तक श्मशान घाट तक कच्चा और कीचड़युक्त रास्ता होने के कारण बरसात और अन्य मौसम में शव ले जाने में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लंबे समय से मांग के बाद अब सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में संतोष और खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह काम वर्षों पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन देर से ही सही, अब सुविधा मिल रही है।