भोपाल।पूर्व गृह मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के संघ की तारीफ पर निशाना साधते हुए तंज कसा हे।पूर्व गृह मंत्री ने कहा दिग्विजय सिंह जी आज ओसामा बिन लादेन की आत्मा दोजख में जार-जार रो रही होगी,और जाकिर नाइक तो अपने आप को अनाथ सा महसूस कर रहा होंगा।
श्री मिश्रा ने कहा कि आप और संघ की तारीफ तौबा रे तौबा,आप ही तो थे जो भगवा आतंकवाद के जनक थे,दिग्विजय सिंह जी आप के मुंह से राम-राम.कहीं ये 2020 राज्यसभा चुनाव की प्रेशर टेक्टिस तो नहीं है जब आपने राज्यसभा में जाने के लिए सरकार को हिला दिया था,मुझे तो यही लगता है, दो महीने बाद राज्यसभा के फिर चुनाव हैं तो आप कांग्रेस के हाई कमान पर दबाव बनाने लिए ये सब कर रहे हैं..