सी के पारे भोपाल
भोपाल में एक व्यक्ति की आग लगने से मौत हो गई। घटना बिलखिरिया थाना क्षेत्र के कोकता में हुई,जहां 50 वर्षीय संतोष कुमार यादव ने सर्दी से बचने के लिए अपने बिस्तर के पास अलाव जलाया था । अलाव चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई जिससे संतोष कुमार जिंदा जल गया। पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर दी। यह घटना हमें आग के खतरों के प्रति सचेत करती है । खासकर सर्दियों में। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष मिस्त्री का काम करता था।वर्तमान में वह कोकता की एक झुग्गी झोपड़ी में अकेले ही रहता था।वह पड़ोसियों की मदद से अपना गुजर बसर करता था।भोपाल में ज्यादा ठंड होने से सर्दी में राहत पाने के लिए अपने बिस्तर के पास अलाव जला रखा था।
बिलखारिया थाना क्षेत्र के कोकता में शनिवार देर रात में 50 साल का संतोष कुमार यादव अपनी झोपड़ी में भीषण आग चपेट में जिंदा ही चल गया। नींद गहरी होने के कारण उसे इस बात का आभास तक नहीं हुआ।