सिलवानी रायसेन ।रवी फसल का सीजन चल रहा हे इसे में किसानों की फसल को जहां पानी की आवश्यकता है बही किसानों की उपज बिना पानी सूखने की कगार पर है म विधुत विभाग द्वारा अधोषित कटोती की जा रही है बही विधुत विभाग के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूटा और अपनी मांगों को लेकर स्टेट हाइवे 44 सिलवानी-भोपाल मार्ग पर जाम लगा दिया । बाद में अधिकारियों द्वारा गुरुवार तक बिजली की समस्या हल कर देने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

रायसेन जिले के सिलवानी में सैकड़ो किसानों ने स्टेट हाईवे 44 सिलवानी भोपाल मार्ग बंद कर एमपीईबी कार्यालय के सामने चक्का जाम किया । सेकड़ो की संख्या में आए किसान सड़क पर बैठ गए । अघोषित बिजली कटौती को लेकर किसान चक्काजाम कर रहे थे । किसानो ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की ।

एमपीईबी के खिलाफ किसानों इस प्रदर्शन में दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई । किसानों मांग को लेकर धरने पर बैठे गए ।