रायसेन । संघ के शताब्दी वर्ष में 20 दिसंबर से 20 जनवरी के मध्य आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलनों के प्रचार प्रसार एवं हिंदू सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए हनुमानगढ़ सुल्तानगंज के माता मंदिर सुनवाहा से रथ यात्रा प्रारंभ की गई जो की जिले के अनेक मंडल एवं बस्ती और ग्रामों में निक।ली गई। यात्रा के दौरान निर्धारित स्थानों पर सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के पूज्य संतों का आशीर्वचन प्राप्त हुआ यात्रा हनुमानगढ़ सियावास बेगमगंज गंज देव नगर स।चेत चंद्रपुर से होते हुए सांची पहुंची सांची से यात्रा विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करते हुए दोपहर रायसेन में प्रवेश हुई ।

हिंदू समरसता सम्मेलन यात्रा का रायसेन में प्रवेश होते ही लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया रायसेन में यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई मुख्य सभा का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया जिसमें अनेक संतों के आशीर्वचन प्राप्त हुए यात्रा की सभा में संबोधित करते हुए श्री सौरभ सिंह जी विभाग प्रचारक द्वारा हिंदू सम्मेलनों के विषय में विस्तार से समझाया गया उनके द्वारा बताया गया कि हिंदू सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को समरस और संगठित कर हिंदू समाज के हिंदू समाज में एकता का भाव लाना है जब-जब हिंदू घटा है देश घटा है समरस हिंदू समाज ही

समर्थ भारत का निर्माण कर सकती है इसलिए उन्होंने आह्वान किया कि 20 दिसंबर से 20 जनवरी के मध्य आयोजित होने वाले मंडल बस्ती हिंदू सम्मेलनों में हिंदू समाज अधिक से अधिक संख्या में भाग ले अपने दोस्तों मित्रों माता-पिता भाई-बहन के साथ में इन हिंदू सम्मेलनों में सहभागी बने जिससे कि हम हिंदू समाज को समरस और संगठित कर सके रामलीला मैदान में मुख्य सभा के बाद यात्रा का समापन सोमेश्वर धाम किले पर किया गया जहां पर भारत माता की आरती के पश्चात सोमेश्वर धाम को मुक्त कराने हेतु उपस्थित एसडीएम को समस्त सकल हिंदू समाज द्वारा ज्ञापन सोपा गया।