सोनम खेतान उज्जैन
प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर और युवा दिलों की धड़कन जुबिन नौटियाल आज प्रातःकालीन श्री महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए। आध्यात्मिक वातावरण में लीन होकर उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दर्शन उपरांत मंदिर परिसर में मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा उनका शाल और प्रसाद पट्टिका भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान ग्रहण करते हुए नौटियाल ने उज्जैन की पवित्र धरा और महाकाल मंदिर की व्यवस्था, भव्यता तथा अनुशासन की खुलकर सराहना की।

जुबिन ने कहा कि उज्जैन आकर वे स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली महसूस करते हैं। उन्होंने देशवासियों और अपने प्रशंसकों के लिए शांति, समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए कहा कि महाकाल की कृपा सभी पर बनी रहे।
भस्म आरती के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने भी जुबिन नौटियाल की एक झलक पाने को उत्साह दिखाया। उनकी उपस्थिति से मंदिर परिसर में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना रहा।