Let’s travel together.

ठेकेदार की मनमानी से नगर की यातायात व्यवस्था ठप प्रशासन की कार्रवाई बनी औपचारिकता, राहगीर परेशान

0 74

सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन

शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में सड़क निर्माण ठेकेदार की मनमानी से नगर में यातायात की समस्या एक लाइलाज बीमारी बन चुकी है, जिसका सबसे बड़ा कारण है बेतरतीब ढंग से हो रहा सड़क निर्माण कार्य और अव्यवस्थित डाइवर्जन व्यवस्था। यह समस्या उस समय और भी गंभीर हो जाती है, जब प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह जाती है। सोमवार को नगर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ठप रही जहां दिनभर जाम के हालात बने रहे।

गैरतगंज का बस स्टैंड क्षेत्र और मुख्य भोपाल-सागर मार्ग लंबे समय से निर्माणाधीन है, भीड़भाड़ वाले इलाके में मनमाने ढंग से हो रहा सड़क का निर्माण कार्य आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से नगर के हालात इतने बिगड़ गए हैं कि नगरवासियों को दिनभर धूल के गुबार को तो सहन करना ही पड़ रहा है साथ ही यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र तहसील कार्यालय से लेकर ब्लॉक ग्राउंड टेकापार तक सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा सड़क को पूरी तरह खोदकर छोड़ दिए जाने के बाद लगातार विरोध और स्थानीय मीडिया द्वारा खबरें प्रकाशित किए जाने के बाद जैसे तैसे कार्य को दोबारा प्रारंभ तो कर दिया गया है लेकिन बेतरतीब ढंग से शुरू हुए इस निर्माण कार्य ने आमजन को मुसीबत में डाल दिया है। शहर में दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं तो वहीं लगभग पांच सौ मीटर का यह सफर तय करने में एक घंटे तक का समय लगना आम बात हो गई है।

सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या प्रशासन सिर्फ दिखावे के लिए औपचारिक कार्रवाई करता है, या फिर उसके और ठेकेदार के पास इस समस्या से निपटने का कोई ठोस प्लान ही नहीं है? अगर सड़क निर्माण कार्य इसी तरह किया जाता रहा तो नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप ही रहेगी और आमजन को धूल के कारण हो रही बीमारियों का सामना भी लंबे समय तक करना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811