उदयपुरा रायसेन।मप्र सरकार तालाबो के सौंदर्यीकरण के लिए लागो रुपये खर्च किये जा रहे है बही खेत-तालाब” से खेतों तक पानी, किसान लिखेंगे “समृद्धि” की कहानी ,जल संरक्षण और पुराने जल स्रोतों सहित जल आवर्धन योजनाए चलाई जा रही है । लेकिन रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दिघावन का तालाब गायब हो गया है ।

ग्रामीणों का आरोप हे कि स्थानीय दबंग व्यक्ति तुलसीराम के द्वारा तालाब पर कब्जा कर खेत मे तब्दील कर 10 वर्षो से खेती कर रहा है बही पंचायत के द्वारा तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कर तहसीलदार ,एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा चुका है । क्या सरकार की योजनाएं दिखती रहेगी या उनपर होगा क्रियान्वयन ।
रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दिघावन में 14 एकड़ से अधिक तालाब पर ग्राम के दबंगो का 10 से अधिक वर्षो से कब्जा है बही तालाब को कृषि भूमि में बदलकर खेती की जा रही है जानकारी अनुसार तुलसीराम ने तालाब को मछली पालन और सिघाड़ा खेती के लिए लीच पर लिया गया था ।

ग्रामीण बताते है न तो कभी मछलीपालन हुआ और न ही सिघाड़ा खेती । तालाब को कृषि भूमि में तबदील कर खेती की जा रही है । कभी इस तालाब से मवेशी पानी पीते से और चारोखर भूमि में चरते थे । बही लोग नहाने के साथ कपड़े भी धोते थे लेकिन आज तालाब की खोज रहे है कहा गया तालाब । प्रशासन की जांच कर इंतजार कर रहै है कि तालाब कब अतिक्रमण से मुक्त होगा । बही लोगो मे भय भी है कि उनके साथ दबंगो द्वारा कुछ भी हो सकता है लेकिन 10-15 साल में हिम्मत जुटा पाए है ग्रामीण ।