मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज क्षेत्र मैं किसानों की धान की फसल में ब्लास्ट रोग लगने से किसानों की चिंता बढ़ गई है इन दिनों बरसात का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफदिखने लगी है इस साल दीवानगंज क्षेत्र के आसपास सोयाबीन और धान की फसल किसानों ने लगाई है। जिसमें से सोयाबीन की फसल को रविवार को हुई 3 घंटे की बारिश ने लगभग पूरी तरह से खराब कर दिया है।।जिस तरह से धान की फसल अच्छी है तो उसमें कई प्रकार के रोग लग गए रोग के साथ बारिश भी थम नहीं रही है। 3 घंटे तक रविवार को क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। जिससे किसानों को काफी हानि हुई है इस बार तहसील में अधिकतर किसान ने धान की फसल लगाई गई है।

लेकिन रोग लगने से किसानों की फसल पर पानी फिरता नजर आ रहा है जागरूक किसान दवाओं का उपयोग कर रोग से फसल बचाने के जितने जतन कर रहे हैं उतना ही फसल खराब हो रही है किसानों की फसल धीरे-धीरे खराब होने की स्थिति में पहुंचने लगी है फसलों में कीट की उपस्थिति का पता लगाने के लिए जागरूक किसान कृषि विशेषज्ञों को माह में दो बार अपनी धान की फसल को दिखाते हैं जिसमें ब्लास्ट रोग लगना सामने आया है।
वही सोयाबीन की फसल कई किसानों ने काट ली थी जो अभी तक खेत में ही पड़ी हुई है 3 घंटे की बारिश में पूरी फसल भीग चुकी है जिससे किसानों को नुकसान होना नजमी है।