– किसानों को समय पर नहीं मिल रहा है खाद, कई घंटों खड़े होने के बाद भी बिना खाद के घर लौटे किसान
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज सोसाइटी में इन दिनों खाद को लेकर किसान खासा परेशान है किसानों को घंटे लाइन में लगने के बाद भी खाद्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है शनिवार को स्लिप चिपका कर सूचित किया गया था कि सोमवार को खाद बांटा जाएगा। कई किसान सुबह 7 बजे आकर सोसाइटी में खाद के लिए लाइन में लग गए। लेकिन 11 बजे तक खाद का वितरण चालू नहीं हो पाया। वितरण चालू हुआ तो किसानों को बताया गया कि खरीफ की फसल में जो खाद सोसाइटी से उधार लिया था उसका पूरा पैसा जमा करो इसके बाद रवि की बोनी के लिए दोबारा खाद दिया

जाएगा। इस पर किसानों ने कर्मचारियों से बहस बाजी भी की। लेकिन कर्मचारियों ने किसानों की एक भी नहीं सुनी कर्मचारियों का कहना है कि हमें ऊपर से ही आदेश दिया गया है कि पहले के जो खाद के पैसे हैं उनका पूरा जमा करवाओ इसके बाद दोबारा खाद दिया जाएगा जब किसानों ने पूछा कि लिखित में आपके पास ऊपर का आदेश है तो हमें आदेश बताओ। कर्मचारियों ने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं है लेकिन हमें ऊपर से निर्देश है।

किसानों का कहना है कि अभी तक ना तो सोयाबीन और ना ही धान की फसल निकल पाई है ऐसे में समिति के पैसे कैसे जमा कर सकते हैं।सरकार कुछ कहती है वह कर्मचारी कुछ कहते हैं जबकि निर्देश अनुसार 28 मार्च तक पैसा जमा करना है लेकिन समिति के लोग अभिषेक पैसा जमा करवाने लगे हैं।
किसानों का कहना हे
सरकार द्वारा खरीफ फसल के खाद का पैसा 28 मार्च 2026 तक जमा करना है लेकिन समिति के कर्मचारी अभी से पैसा जमा करने को कह रहे हैं। अभी किसने की कोई फसल नहीं आई है ऐसे में किस कैसे खाद का पैसे जमा कर सकता है। जितनी बोरी किसानों को चाहिए उतना पैसा समिति वाले जाम कर ले तो किसानों को काफी हद तक मदद मिल जाएगी।
– गजेंद्र ठाकुर निवासी अंबाडी
हम सोसाइटी में खाद लेने के लिए आए हैं मुझे 15 बोरी यूरिया 10 बोरी डीएपी चाहिए। मगर सोसाइटी वाले कह रहे हैं। कि खरीफ फसल में जो खाद उधार लिया है उसके पूरे पैसा जमा करो। इसके बाद खाद दिया जाएगा
– भोला ठाकुर , सुनील ठाकुर निवासी पिपरिया चांद किसान