– शास्त्रों के प्रकाश में शस्त्रों का उपयोग भी धर्म
बरेली रायसेन।समाज हित में शास्त्रों के प्रकाश में शस्त्रों का उपयोग भी धर्म है सनातन संस्कृति में देश समाज और मानवता के हित में शास्त्रों के उपयोग में अनगिनत उदाहरण देखने को मिल जाते हैं इस आशय के विचार विजय दशमी पर जवाहर कॉलोनी में आयोजित शस्त्र पूजन के अवसर पर व्यक्त किए गए
पंडित नरसी प्रसाद जी शर्मा सेवानिवृत्ति राजस्व निरीक्षक के संयोजन में आयोजित शस्त्र पूजन समारोह में उक्त महोत्सव संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पंडित द्वारका प्रसाद जी शास्त्री बंटी पालीवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ,पंडित सुरेश जी विदुआ कमल किशोर शर्मा, प्रदीप कुमार द्विवेदी, केपी शर्मा डिप्टी रेंजर राधा मोहन जी व्यास ,प्रकाश जी रघुवंशी डिप्टी रेंजर, देवी प्रसाद जी शर्मा सेवानिवृत्ति राजस्व निरीक्षक, अश्वनी पाराशर सेवानिवृत्ति पर्यवेक्षक ,हिमकर जी उपाध्याय ,केशव शर्मा,अरविंद कुमार शर्मा पटवारी दिनेश कुमार शर्मा कैशियर जिला सहकारी बैंक, सुभाष जी भार्गव, उमेश जी राजोरिया अंबरीश जी व्यास ,रामस्वरूप जी साहू, शिवदयाल साहू ओंकार चौधरी कामतोन हरीश राजपूत एवं अनेक जामगढ़ श्री एवं आस पास ग्रामों के क्षेत्रीय गणमान्य विप्र बंधु विजयदशमी के पावन पर्व पर अपने-अपने शास्त्रों सहित पधारे