सत्यवन गोस्वामी सुल्तानगंज रायसेन
रायसेन जिले के थाना सुल्तानगंज क्षेत्र के टपरा बोरिया तिगड्डा पर मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे बाइक चालक अमित पिता मलखान सिंह यादव (24) निवासी ग्राम भजिया और उसका साथी शिवम पिता रामेश्वर यादव (35) निवासी मूडरा थाना बेगमगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सुल्तानगंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सागर रेफर कर दिया।

हादसे के वक्त मौके से गुजर रहे एसडीओपी अनिल मौर्य ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायलों की मदद की और डायल-112 की सहायता से तुरंत उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया। बाइक सवारों के अनुसार हादसा वाहन फिसलने से हुआ।