भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हे।रायसेन जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को डिंडोरी कलेक्टर की नई जवाबदारी दी गई हे। 2014बेच की आई ए इस श्रीमती भदौरिया रायसेन जिले में अपनी कार्यप्रणाली,हंसमुख और मिलनसार स्वभाव से काफी लोकप्रिय रही।
इसके अलावा इंदौर के दो अधिकारियों को भी कलेक्टरी सौंपी गई… 2016 बैच के आईएएस गौरव बैनल को इंदौर से सिंगरौली कलेक्टर बनाकर भेजा, तो 2013 की श्रीमती रजनी सिंह को भी नरसिंहपुर की कलेक्टरी सौंपी गई है… इसी तरह अन्य श्रीमती उषा परमार को भी भोपाल से पन्ना कलेक्टर बनाया, तो श्रीमती जमुना भिडे को भी निवाड़ी कलेक्टर बनाया गया..वहीं छिंदवाड़ा, डिंडोरी, भिण्ड, रतलाम, मुरैना, आलीराजपुर, सिवनी सहित अन्य जिलों में भी अफसर इधर से उधर हुए..!