– सुनील सोन्हिया, हरिओम जटिया, राजेश मिश्रा, आर के शर्मा आदि को मिला कला साधना सम्मान
भोपाल। एंजल म्यूजिकल ग्रुप और देवोत्तर सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सिने जगत के लीजेंड सिंगर मरहूम मोहम्मद रफ़ी साहब एवं किशोर कुमार की याद में यादें रफ़ी साहब और किशोर दा संगीत कार्यक्रम एवं कला साधना सम्मान समारोह रविंद्र भवन के अंजनी सभागार में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में
मरहूम मोहम्मद रफ़ी साहब एवं किशोर कुमार के गीत ओ दुनिया के रखवाले, पुकारता चला हूं मैं, माना जनाब ने पुकारा, तुम जो मिल गए हो, आंखों में हमने आपके, दीवाने हैं दीवानों को नजर चाहिए, सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल जैसे 32 सदाबहार गीतों को,भोपाल के गायक एवं गायिका इंजी आशु, विपिन शर्मा,परवेज खान, ईशान जैन, प्रतिमा गोस्वामी, संघमित्रा खैरनार, शैलेश श्रीवास्तव, आनंद सक्सेना, ज्ञानेश शाक्य,अवतार मेहरा, अभिमान सोनवाने, नितिन मराठे, शेफाली भटनागर, अनुराग श्रीवास्तव, अनुज सक्सेना, नितिन जौहरी, सुनील सोन्हिया आदि ने अपनी मधुर आवाज में गाकर सभी संगीत प्रेमियों को रफी साहब किशोर दा की याद ताजा की ।

इस कार्यक्रम में कला जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए हरिओम जटिया, राजेश मिश्रा, रंगकर्मी अभिनेता सुनील सोन्हिया, आर के शर्मा,गोपाल श्रीवास्तव, संजय पी एल व्यास, निवेदिता व्यास, ,डॉ टी एन दुबे, , सुरेश गर्ग को कला साधना सम्मान, से सम्मानित किया गया। संगीत संयोजन संगीतकार मुकेश कटारे, अंकित मालिक, संजीव झा, प्रकाश कैमे, संदीप वर्मा , निखिल पालवी का रहा , साउंड मंसूर खान ने संचालित किया मंच संचालन सुप्रसिद्ध एंकर विनोद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का आयोजन इंजी आशु और विपिन शर्मा , प्रदीप शर्मा तथा देवोत्तर फाउंडेशन के डायरेक्टर विनोद मिश्रा किरण शर्मा ने किया था