-बम्होरी, पड़रिया, वर्धा जोड़, साईंखेड़ा और सिलवानी में करेंगे निरीक्षण
रायसेन/सिलवानी। प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार, 3 अगस्त को रायसेन जिले के बम्होरी-सिलवानी क्षेत्र का दौरा करेंगे। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा भी रहेंगे।
दौरे के दौरान श्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और किसानों व ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानेंगे। निरीक्षण के बाद राहत कार्यों को लेकर स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए जाने की संभावना है।
दौरे का निर्धारित कार्यक्रम इस प्रकार है, दोपहर 1:00 बजे – ग्राम बम्होरी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, दोपहर 1:50 बजे – पड़रिया जोड़ का दौरा, दोपहर 2:20 बजे – बम्होरी वर्धा जोड़ का निरीक्षण, दोपहर 3:10 बजे – साईंखेड़ा पहुंचकर क्षेत्रीय स्थिति का आकलन, शाम 4:00 बजे – सिलवानी में दौरे का अंतिम पड़ाव शामिल है।
दौरे के दौरान भाजपा पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहेंगे। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास को लेकर यह दौरा अहम माना जा रहा है।
न्यूज सोर्स – हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन