रायसेन। सेहतगंज में आशा मोहन फाउन्डेशन हॉस्पिटल द्वारा सोम माध्यमिक विद्यालय में आज शुभ 10बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरका आयोजन किया गया हे। इस शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

विनित मेडिकल आफिसर- डॉ. समीर सिंह आशा मोहन फाउन्डेशन हॉस्पिटल ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ व चिकित्सक
. डॉ. टीना गुप्ता Ms (स्त्री रोग विशेषज्ञ). डॉ. बसंत त्रिवेदी MS (हड्डी रोग विशेषज्ञ). नेत्र रोग विशेषज्ञ (सेवा सदन हास्पिटल बैरागढ़), डॉ. संजीव गुप्ता MS, MCH (हृदय सर्जन) डॉ. पियूष गोइंका MD, DM (हृदय रोग विशेषज्ञ)डॉ. नितेश उपाध्याय MD (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ. निशांत शुक्ला MD, MCH (न्यूरो सर्जन) शामिल हो रहे हे। जो स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श के लिए मौजूद रहेंगे।