मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सावन के महीने में कई भक्त जगह-जगह से अपने कावड़ में जल लेकर मंदिर मंदिर पहुंच रहे हैं।
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित डोला घाट हनुमान मंदिर पर शुक्रवार सुबह गांव बालोटा, भरूच, गुजरात से भावेश, प्रिंस ,धर्मेश ,दिव्येश,भौटिक, प्रतीक,धवल ,मिशांग,केतन,विमल,शिव,जय ,चंद्रेश पटेल अपने कावड़ में तापी नदी का गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ 500 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे ,वह पर जल अभिषेक किया। उसके पश्चात पैदल चलते हुए। 600 किलोमीटर दूर वैद्यनाथ (जारखंड) की के लिए कावड़ लेकर यात्रा लेकर जा रहे है। रास्ते में बम बम भोले नारे लगाते हुए जा रहे है।