अतिवृष्टि से खराब फसल का मुआवजा देने की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन ,मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
पिछले करीब एक माह से लगातार क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के चलते किसानों की सोयाबीन , मक्का , उड़द की फसल को भारी नुकसान हुआ है ।खेतों में जलभराव के चलते फसले सड़ गल गई हैं । जिसके कारण पैदावार होने का प्रश्न नहीं उठाता है ।
सैकड़ो एकड़ भूमि पर बोई गई उक्त फसलों के नुकसान की भरपाई को लेकर आज किसान संगठन के बैनर तले संगठन के अध्यक्ष किसान नेता सौरभ शर्मा के नेतृत्व में प्रभावित किसानों में हरिशंकर शर्मा , प्रदीप करोलिया, तुलाराम , मोहर सिंह , अवध नारायण , मोनू कुशवाहा , महेश ,अमित , शंकर लाल , हरिदास , राजू चौरसिया , लखन सिंह , कन्हैयालाल, दामोदर , रामशंकर इत्यादि सहित करीब दो सौ .किसानों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रमोद कुमार उइके को दिया।
किसानों ने ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछले करीब एक माह से लगातार हो रही वर्षा के चलते उनकी सोयाबीन ,मक्का एवं उड़द की फसल नष्ट हो गई है और महंगा खाद बीज लेकर उक्त फसलों की बुआई की थी। उस पर उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है । जिसकी भरपाई के लिए प्रभावित किसानों का पारदर्शिता के साथ सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए ताकि आर्थिक रूप से टूट चुके किसान संभल सके
ओर अतिवृष्टि से खराब हो चुकी इन फसलों से बर्बाद हुए किसान अगली फसल लेने की तैयारी कर सके।
तहसीलदार प्रमोद कुमार उइके ने बताया कि किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जो ज्ञापन दिया है ,वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा और उनसे निवेदन भी किया है कि वर्तमान में फसल बीमा योजना चल रही है, वह उसका भी वह लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए उनका पंजीयन कराएं