Let’s travel together.

अतिवृष्टि से खराब फसल का मुआवजा देने की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन ,मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

0 120

शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन

पिछले करीब एक माह से लगातार क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के चलते किसानों की सोयाबीन , मक्का , उड़द की फसल को भारी नुकसान हुआ है ।खेतों में जलभराव के चलते फसले सड़ गल गई हैं । जिसके कारण पैदावार होने का प्रश्न नहीं उठाता है ।

सैकड़ो एकड़ भूमि पर बोई गई उक्त फसलों के नुकसान की भरपाई को लेकर आज किसान संगठन के बैनर तले संगठन के अध्यक्ष किसान नेता सौरभ शर्मा के नेतृत्व में प्रभावित किसानों में हरिशंकर शर्मा , प्रदीप करोलिया, तुलाराम , मोहर सिंह , अवध नारायण , मोनू कुशवाहा , महेश ,अमित , शंकर लाल , हरिदास , राजू चौरसिया , लखन सिंह , कन्हैयालाल, दामोदर , रामशंकर इत्यादि सहित करीब दो सौ .किसानों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रमोद कुमार उइके को दिया।

किसानों ने ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछले करीब एक माह से लगातार हो रही वर्षा के चलते उनकी सोयाबीन ,मक्का एवं उड़द की फसल नष्ट हो गई है और महंगा खाद बीज लेकर उक्त फसलों की बुआई की थी। उस पर उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है । जिसकी भरपाई के लिए प्रभावित किसानों का पारदर्शिता के साथ सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए ताकि आर्थिक रूप से टूट चुके किसान संभल सके
ओर अतिवृष्टि से खराब हो चुकी इन फसलों से बर्बाद हुए किसान अगली फसल लेने की तैयारी कर सके।

तहसीलदार प्रमोद कुमार उइके ने बताया कि किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जो ज्ञापन दिया है ,वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा और उनसे निवेदन भी किया है कि वर्तमान में फसल बीमा योजना चल रही है, वह उसका भी वह लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए उनका पंजीयन कराएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811