बम्होरी रायसेन से तारकेश्वर शर्मा
प्रदेश संगठन के आह्वान पर 30 मई को अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान के नाम नायब तहसीलदार महोदय टप्पा बम्होरी को मांगपत्र सहित ज्ञापन दिया गया ।
स्कूल अतिथि शिक्षकों के संगठन ने प्रदेश व्यापी आह्वान किया था कि 30 मई को समस्त 52 जिलों में अतिथि शिक्षक अपने नियमित रोजगार हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगें
उसी आह्वान पर ज़िला रायसेन के अतिथि शिक्षकों ने एकजुट , संगठित हो ज्ञापन दिया है ।
जिला अध्यक्ष रामलखन लोधी ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा ली जाऐ – परीक्षा में अतिथि शिक्षक को सत्रवार बोनस अंक ( एक सत्र के 3 अंक – अधिकतम अंक 30 अंक ) देकर उन्हें (एक वर्ग पद ) नियमित शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाऐ ।
अतिथि शिक्षकों की उक्त मांग पूर्णतः जायज है जिसमें 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष से अधिक तक सेवा देने वाले अतिथि शिक्षक लाभान्वित हो सकें ।
पंचायत चुनाव की आचार संहिता और जिले मे धारा 144 लागू होने कि बजह से सिर्फ 3 लोगों कि उपस्तिथि मे ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने बालो मे सुनील विश्वकर्मा, राज कुमार लोधी, हाकम कुमार उपस्थित रहे।