रिपोर्ट धीरज जॉनसन दमोह
पुरातात्विक महत्व के स्थल धरोहरों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस जिले के विभिन्न स्थानों किले,गढ़ी,बावड़ी, कलाकृतियां,मंदिर,शैल चित्र इत्यादि दिखाई देते है जो ऐतिहासिक समृद्धता के साथ लोगों को काफी आकर्षित भी करते है।
ग्राम राजा पटना के निकट भी एक प्राचीन गढ़ी दिखाई देती है जो 16 वीं 17 वीं शताब्दी की प्रतीत होती है जिसके खंडहर ही अब बचे हुए है परंतु इसकी बनावट देखकर प्रतीत होता है कि यहां लोगों का निवास रहा होगा।गढ़ी में बने खंड और दीवार के अवशेष भी विद्यमान हैं।
प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ब्यारमा नदी और सद्धरू नदी के संगम के निकट बनी यह गढ़ी काफी खंडहर होने के बाद भी खूबसूरत दिखाई देती है जिसमें कक्ष, रास्ते और इसके इर्द गिर्द दीवार भी बनी हुई है दो मंजिल इस गढ़ी की दीवार और
अंदर की बनावट कहीं कहीं सुरक्षित है, इसके निकट प्राचीन कलाकृति, सती स्तंभ और बड़ा गोल पत्थर भी है स्थानीय लोगों के अनुसार जो चक्की का हिस्सा है इन सब का अध्ययन किया जा सकता है।