– एडवांस पेमेंट ना देने पर मरीजों की हो गई मौत
– परिजनों से की बदतमीजी, लाठियां चलाई
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के एक निजी अस्पताल एमएम हॉस्पिटल में बीती रात्रि को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस हंगामे के बीच परिजनों ने आरोप लगाए की बाइक की टक्कर से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के दौरान संबंधित अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा एडवांस पेमेंट मांगा गया। एडवांस पेमेंट नहीं मिलने पर इलाज रोक दिया गया और घायल व्यक्ति को अस्पताल से बाहर निकाल दिए जाने से उसकी मौत हो गई। एमएम हॉस्पिटल में हुए घटनाक्रम के बीच परिजनों ने डॉक्टर से बहस की इसी दौरान संबंधित एमएम हॉस्पिटल के डॉक्टर ने वहां पर मरीजों पर लाठियां बरसा दीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडियो पर कमेंट, लोग बोले- डॉक्टर है या गुंडा-
एमएम हॉस्पिटल में हुए इस हंगामा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संबंधित अस्पताल के डॉक्टर आरपी सिंह हाथ में डंडा लेकर और उनका बेटा बंदूक लेकर मरीज के मरीज के परिजनों को धमकाते व मारते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह डॉक्टर है या गुंडा। इस तरह के कई कमेंट सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा लिखे जा रहे हैं।
इलाज नहीं मिला तो होगी मौत- परिजनों का आरोप-
शिवपुरी के रहने वाले कबाड़ा व्यवसायी अशोक खटीक बड़ौदी से लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मार दिए जाने से अशोक खटीक बुरी तरह घायल हो गए उन्हें परिजनों के द्वारा एमएम हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर उनका इलाज शुरू हुआ। इसी दौरान अस्पताल में डॉक्टर ने एडवांस 40 हजार रुपए की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घायल के इलाज के दौरान डॉक्टर ने 40 हजार रुपए एडवांस मांगा। तुरंत पैसा नहीं जुटा पाए तो इलाज रोक दिया और बाहर निकाल दिया गया। विरोध करने पर डॉक्टर आरपी सिंह और उनके बेटे ने डंडे और हथियार लेकर हमला कर दिया।
शव रखकर किया चक्काजाम, पुलिस जांच में जुटी-
मृतक अशोक खटीक के परिजनों ने आरोप लगाया कि समय पर इलाज नहीं मिल पाने और एडवांस पैसा मांगे जाने के कारण उनके परिवार के सदस्य अशोक खटीक की मौत हो गई। डॉक्टर ने डंडा हाथ में लेकर उसके बेटे ने बंदूक हाथ में लेकर के धमकाया। मृतक मरीज के परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इस दौरान मृतक के परिजनों ने एमएम हॉस्पिटल
के सामने शव रखकर चक्का जाम किया। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद यह चक्का जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज निकलवाएं जा रहे हैं इसके अलावा मृतक का पीएम भी कराया गया है।