भोपाल। बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन, लंबित अवशिष्ट मुद्दों का समाधान,पेंशन अपडेशन, नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करना,यूएफबीयू की अन्य मांगों का समाधान।उपरोक्त सभी मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस द्वारा 24 और 25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है।
हड़ताल के पूर्व के आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के तहत 11 मार्च 2025 मंगलवार को सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के आंचलिक कार्यालय पर यूएफबीयू के बैनर तले म. प्र. सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ीसर्स यूनियन-भोपाल द्वारा प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई इस अवसर पर महासचिव श्री अम्बरीश नंदा, संयुक्त महासचिव जितेंद्र बग्गा, कोषाध्यक्ष राकेश नायक, श्रीमती शीतू दुबे, प्रज्ञा नामदेव , सुनील सोन्हिया एवं अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे