रायसेन। जिला के पूर्व के ऐसे प्रकरण जिनमें न्यायालय द्वारा यह मानकर की आरोपी मिल नही रहें है, प्रकरण में स्थाई वारंट जारी कर फाइल को क्लोज कर दिया गया था। उक्त प्रकरणों के निराकरण एवम पुराने आरोपियों की पकड़ धकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा विशेष आभियान दिनांक 31/01/25 से 9/02/25 तक चलाया गया है।
रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय एवं अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुशे के निर्देशन मे फरार आरोपियों व स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रायसेन श्रीमती प्रतिभा शर्मा व थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन संदीप चौरसिया के नेतृत्व में सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश , प्र.आर. संजीव धाकड़, महिला प्र.आर. सुषमा सिंह आर. हरिशंकर की टीम गठित की गई ।
4 फ़रवरी को 20 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी 1, कन्हैया पिता पूरन सिंह मेहरा निवासी पिलूखेडी थाना कुरावर जिला राजगढ़ को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र.496/2008 धारा 25 आर्म्स एक्ट – 2, मुकेश सेन पिता जगदीश सेन निवासी आंदलहेडा थाना नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र.310/2005 धारा 25-27 आर्म्स एक्ट एवं 138/2008 धारा 451,294 IPC मे गिरफ्तार कर किया गया।
मुख्य भूमिका – स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार करने मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रायसेन श्रीमती प्रतिभा शर्मा ,निरीक्षक संदीप चोरसिया, सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चोरसिया, प्र.आर.23 सजीव धाकड़, 371 सुषमा सिंह, आर 751 हरिशंकर की रही ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861