हर हर महादेव के जय कारों से गूंजेगा शहर, धूमधाम से निकलेगी शिव बारात
सी एल गौर रायसेन
आगामी 26 फरवरी को हर साल की भांति इस बार भी श्री सोमेश्वर धाम समिति के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने महाशिवरात्रि पर धूमधाम के साथ मनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार को समिति के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक का आयोजन विनोद टेंट हाउस पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और सनातन धर्म प्रेमियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बैठक में महेंद्र कुशवाहा को सर्व सम्मति से श्री सोमेश्वर धाम समिति का अध्यक्ष चुना गया है। बैठक में शिव बारात से लेकर सोमेश्वर धाम तक व्यवस्थाएं बनाने के संबंध में निर्णय लिए गए, पदाधिकारीयोयो ने विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया कि महाशिवरात्रि महापर्व अति उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी गई है, शिव भक्तों में अति उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। इस अवसर पर विशाल शिव बारात का आयोजन भी किया जाएगा जो कि शहर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी जो सोमेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बबलू ठाकुर, लीला सोनी, राहुल परमार, राजू चौबे, राम मोहन बघेल, संतोष कुशवाहा, गोलू यादव, बंटी चक्रवर्ती, मनोज चौरसिया, रोहित यावदव, चमन कुशवाहा, गोपाल सिंह, रोशन मलवीय, महेंद्र कुशवाहा, आलोक चौरसिया सहित बड़ीसख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लिए गए निर्णय
जिसमें मंदिर प्रांगण मे अगरबत्ती को पूर्णता निषेद करने, जूते मंदिर प्रगाण से बहार उतारने, दुसरे धर्म की पूजा सामग्री नही बेचने, और मंदिर साफ सफाई एवम् भगवान के अभिषेक हेतू सुबह चार बजे पट खुलवाने के लिये प्रसाशन से मांग की जायेगी