Let’s travel together.

झीरम घाँटी की नवमी बरसी पर शहीद नेताओ को किया याद

0 514

-धरसीवा में शहीद स्मारक का भूमिपूजन

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

झीरम घाँटी नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस नेताओं याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए वहीं धरसीवा विधायक झीरम घाँटी में शहीद योगेंद्र शर्मा की धर्मपत्नि श्रीमती अनिता शर्मा ने मुख्यालय में 15 लाख की लागत से बनने वाले शहीद स्मारक का भूमिपूजन किया।

ज्ञात रहे कि 9 साल पहले आज ही के दिन झीरम घाँटी नक्सली हमले में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल तत्कालीन पीसीसी चीफ ननन्दकुमार पटेल,विद्याचरण शुक्ल,नन्दकुमार पटेल के पुत्र सहित कई नेता शहीद हुए थे उनमें धरसीवा के कांग्रेस नेता योगेंद्र शर्मा भी शामिल थे समीपी ग्राम टेकारी उनकी जन्मभूमि थी और वह अपने जीवनकाल में क्षेत्र में सदैव विकास की गंगा बहाने राजनीति में सक्रिय रहते थे उन्होंने अपने जीवित रहते उधोगो में कई युवाओं को रोजगार दिलाया था क्षेत्र के लोगों के दिलों में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी उनके जाने के बाद ऐंसा लग रहा था मानो धरसीवा में कांग्रेस ने एक ऐंसे नेता को खो दिया जिसकी कमी सदैव महसूस होती रहेगी।

विधायक कार्यालय में किया याद

सांकरा स्थित विधायक कार्यालय में शहीद योगेंद्र शर्मा को याद करते हुए कई लोगो की आंखें नम हो गई बड़ी संख्या में ग्रामीणो जनोरतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, शहीद योगेंद्र शर्मा के बड़े भाई महेश शर्मा ओर शहीद योगेंद्र शर्मा के सुपुत्र हर्षित शर्मा मौजूद रहे।

बनेगा शहीद स्मारक

मुख्यालय धरसीवा में 15 लाख की लागत से शहीद स्मारक बनेगा इसके लिए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने भूमिपूजन किया।
शहीद स्मारक में झीरम घाँटी के सभी शहीद नेताओ की प्रतिमाएं लगेंगी ओर आसपास चारो तरफ फूलों की क्यारी हरे भरे वृक्ष भी लगाए जाएंगे ।

होना चाहिए खुलासा

झीरम घाँटी की घटना को लेकर आज भी शहीदों के परिजन पर्दे के पीछे छिपे सत्य को जानना चाहते हैं शहीद योगेंद्र शर्मा के बड़े भाई महेश शर्मा और पुत्र हर्षित शर्मा ने कहा कि 9 साल हो गए है लेकिन अब तक खुलासा नहीं हुआ कि यह किनका षड्यन्त्र था भूपेश बघेल जी पर पूरा विश्वास है कि वह जल्द से जल्द झीरम के षड्यन्त्र का पर्दाफाश कराएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर विशेष::विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!- राजेन्द्र शुक्ल     |     रोड की बदहाल के कारण रोज वाहन हो रहे हैं ज्यादातर खराब, एक ही दिन में पांच ट्रक के पहिए फूटे     |     बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रोज सुबह शाम मचाते हैं उत्पात     |     18 साल से अधूरी पड़ी अंबाडी डोला घाट की पुलिया के लिए लगभग 24 लाख रुपए हुए मंजूर     |     लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह बने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य     |     नगरपालिका अध्यक्ष ने  15 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि किया     |     गो हत्या के आरोप में महिला सहित एक व्यक्ति हिरासत में,दो आरोपित फरार     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 19 अक्टूबर 2024     |     एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     Lady Justice Statue: ‘न्याय की देवी’ की सूरत बदली पर न्याय प्रणाली की सीरत भी बदलेगी?-अजय बोकिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811