मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज पर स्थित श्री ज्ञानोदय दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय दीवानगंज में वार्षिक खेल महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज शास्त्री तृतीय वर्ष के संयोजकत्व में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के माध्यम से वैभव जैन ने किया। अशोक जैन, प्रणव चौधरी,संजीव जैन, आशीष मोदी,जीतू ,ज्योति जैन, श्रद्धाबेन जैन मुख्य अतिथि के रूप में सभा को गौरवान्वित कर रहे थे।

प्राचार्य शुभम शास्त्री के माध्यम से विद्यार्थीयों का उत्साह वर्धन किया गया। ज्ञानोदय प्रीमियर लीग खेल महोत्सव का प्रारंभ अधिष्ठाता हेमचंद द्वारा ट्रायल बेटिंग से किया गया साथ ही सचिन शास्त्री, मनीष शास्त्री द्वारा बॉलीबॉल का, एवं पं. अभिषेक शास्त्री,अर्पित शास्त्री द्वारा बैडमिंटन उद्घाटन किया गया। टॉस जीत कर बेटिंग का पहला अवसर स्नातक परिषद इलेवन टीम को मिला। जिसके कप्तान नवीन शास्त्री थे और बॉलिंग रेड चैलेंजर टीम द्वारा की गयी। जिसके कप्तान विशाल जैन थे। दूसरा पारी की शुरुआत यलो राइडर्स टीम ने की। जिसके कप्तान अमन जैन थे जिनके सामने ब्लू चैलेंजर टीम थी जिसके कप्तान आर्जव जैन थे। दोनों मैचे में स्नातक शास्त्री इलेवन टीम एवं रेड चैलेंजर टीम विजेता रही। कल सेमी फाइनल होगा।