सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज नगर सहित क्षेत्रभर में गोपाष्टमी के पावन मौके पर गाय की विशेष पूजा अर्चना के आयोजन किये गए। गौशालाओं के विशेष रूप से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर की गाय की सेवा की।
गोपाष्टमी के मौके पर नगर की रामजानकी गौशाला के विशेष आयोजन रखा गया। गौशाला संचालक मोनू माहेश्वरी ने अपनी टीम के साथ पहले से ही तैयारियां की थी तथा शनिवार को इस विशेष मौके पर गौशाला में मौजूद दर्जनों गायों की पूजन की गई। उनकी आरती उतारी गई तथा उनके विशेष भोजन का इंतज़ाम किया गया। गायों को सजाया गया। आयोजन में नगर के अन्य श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लेकर गौसेवा की।