अनुराग शर्मा सीहोर
अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो… शायद सडक़ किनारे मिली नवजात ईश्वर से यही प्रार्थना कर रही हो। दरअसल, ग्राम नवगांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। गांव के राहगीर राजदीप सिंह की नजर रोड किनारे एक घर के पास पड़ी। उन्होंने देखा कि एक नवजात शिशु बालिका जो कि एक घर के पीछे पाई गई।
उन्होंने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। मौके पर एम्बुलेंस आई और इएमटी राधेश्याम वर्मा व एम्बुलेंस पायलेट संजय वर्मा ने उक्त नवजात बालिका को आष्टा चिकित्सालय में सकुशल भर्ती कराया गया।